PM Modi expressed grief over Krishnagiri accident in Tamil Nadu : चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पटाखा फैक्टरी के गोदाम में विस्फोट हो गया। इसमें कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 लाख झुलस गए। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास कुछ दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं। इसमें बहुमूल्य जनहानि हुई। इस बेहद कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं
तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। इस अत्यंत कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।… pic.twitter.com/YXLyUlweCN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: