PM Modi Congratulates KP Sharma Oli: केपी शर्मा ओली चौथी बार संभालेंगे नेपाल के पीएम पद की कमान, ट्वीट कर पीएम मोदी ने दी बधाई |

PM Modi Congratulates KP Sharma Oli: केपी शर्मा ओली चौथी बार संभालेंगे नेपाल के पीएम पद की कमान, ट्वीट कर पीएम मोदी ने दी बधाई

PM Modi Congratulates KP Sharma Oli: केपी शर्मा ओली चौथी बार संभालेंगे नेपाल के पीएम पद की कमान, ट्वीट कर पीएम मोदी ने दी बधाई

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2024 / 01:35 PM IST
Published Date: July 15, 2024 1:35 pm IST

PM Modi Congratulates KP Sharma Oli:  नेपाल में सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष के. पी. शर्मा ओली को नयी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए रविवार को चौधी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।  जिसके बाद के. पी. शर्मा आज यानी सोमवार को चौथी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल  ने राष्टपति भवन में के. पी. शर्मा ओली  प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। नेपाल का चौथी बार पीएम बनाने पर उन्हें पूरी दुनिया से बधाई आ रहे है। वहीं भारत की तरफ से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने भी के. पी. शर्मा ओली को नेपाल का पीएम बनने पर बधाई दी है। बता दें कि ओली को नयी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए रविवार को चौथी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। उन्हें चीन समर्थक माना जाता है।

Read More: Ananya Pandey in Lehenga: अनन्या पांडे ने सी-ग्रीन लहंगे में गिराई हुस्न की बिजलियां… 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष के. पी. शर्मा ओली को बधाई दी और दोनों देशों के बीच मैत्री के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा परस्पर सहयोग को और बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति पर केपी शर्मा ओली को बधाई।’

Read More: Train cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! इस स्टेशन पर ये ट्रेनें हुई रद्द, जानें किस वजह से हुआ कैंसिल, देखें लिस्ट 

PM Modi Congratulates KP Sharma Oli: उन्होंने कहा, ‘हम दोनों देशों के बीच मैत्री के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारी जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए परस्पर लाभकारी सहयोग को और बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं।’ ओली ने पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की जगह ली है, जो शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने ओली को नेपाल-यूनीफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) और नेपाली कांग्रेस गठबंधन सरकार का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

 

 

 
Flowers