प्रधानमंत्री मोदी ने 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए विज्ञान का लाभ उठाने का आह्वान किया |

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए विज्ञान का लाभ उठाने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री मोदी ने 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए विज्ञान का लाभ उठाने का आह्वान किया

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2025 / 10:38 AM IST
,
Published Date: February 28, 2025 10:38 am IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी और ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए विज्ञान का लाभ उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘विज्ञान के प्रति जुनूनी लोगों, विशेष रूप से हमारे युवा अन्वेषकों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शुभकामनाएं। आइए, विज्ञान और नवाचार को लोकप्रिय बनाते रहें और विकसित भारत के निर्माण के लिए विज्ञान का लाभ उठाएं।’

उन्होंने पिछले रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने युवाओं से वैज्ञानिक गतिविधियों में भाग लेने के साथ ही ‘वैज्ञानिक के रूप में एक दिन’ बिताने का आह्वान किया था।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) हर वर्ष 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसी दिन सर सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

भाषा ब्रजेन्द्र सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)