PM Modi became emotional: बचपन को यादकर भावुक हुए पीएम मोदी, सभा को संबोधित करते हुए भर आई आखें | PM Modi remember his childhood and become emotional

PM Modi became emotional: बचपन को यादकर भावुक हुए पीएम मोदी, सभा को संबोधित करते हुए भर आई आखें

PM Modi became emotional: बचपन को यादकर भावुक हुए पीएम मोदी, सभा को संबोधित करते हुए भर आई आखें

Edited By :   Modified Date:  January 19, 2024 / 12:51 PM IST, Published Date : January 19, 2024/12:51 pm IST

सोलापुरः PM Modi became emotional  प्रधानमंत्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे और यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संाबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से भी बात की। वहीं, सबोधन के दौरान बचपन का जिक्र आते ही पीएम मोदी अपनी बात रखते रखते भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं।

Read More: How to Increase Hemoglobin: शरीर में हो चुकी हैं खून की कमी तो अपने डाइट में ये चीजें करें शामिल, झटपट बढ़ जाएगा हिमोग्लोबिन

PM Modi became emotional  पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ’मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों के लिए, हजारों मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है। और मैं जाकर देखकर आया कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता।

Read More: Congress On Ram Mandir: “जो कांग्रेसी राम-मंदिर जाना चाहते हैं जा सकते है, राहुल गाँधी ने किसी को मना नहीं किया” :पीएल पुनिया

इतना कहकर पीएम मोदी ने अचानक कुछ देर के लिए भाषण रोक दिया। इसके बाद उन्हें भावुक होकर कहा, ’ये चीजें देखता हूं तो मन को इतना संतोष होता है, ये हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था, तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी मैं खुद आऊंगा।’

Read More: MP Weather Update: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, उत्तर भारत के कोहरे ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक, अगले तीन दिन और कोल्ड-डे रहने के आसार

पीएम मोदी ने कहा, ’दो प्रकार के विचार रहते हैं- एक राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए लोगों को भड़काते रहो।हमारा मार्ग है… श्रमिक का सम्मान, आत्मनिर्भर श्रमिक, गरीबों का कल्याण। इस दौरान पीएम ने पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ’हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी।

Read More: Ek Diya Ram Ke Naam: अयोध्या की तर्ज पर सजेगा छत्तीसगढ़ का ये प्राचीन मंदिर, 200 साल पहले हुआ था निर्माण 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp