PM Modi Attended Christmas celebrations of CBCI: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत अपनी विदेश नीति में राष्ट्रीय और मानवीय हितों को समान प्राथमिकता देता है। उन्होंने यह भी कहा कि देश अपने नागरिकों का विदेश में भी ख्याल रखता है और किसी कठिनाई की स्थिति में उन्हें सुरक्षित स्वदेश लौटाने की जिम्मेदारी निभाता है।
प्रधानमंत्री ने यह बात कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारत ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ के उद्देश्य से तेजी से प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया, “एक दशक पहले, जब हमने फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से सुरक्षित वापस लाया था, तो वह मेरे लिए बेहद संतोषजनक अनुभव था। वे आठ महीने तक वहां बंधक बने रहे। हमारे लिए ऐसे मिशन केवल राजनयिक प्रयास नहीं हैं; यह हमारे परिवार के सदस्यों को घर लाने की भावनात्मक प्रतिबद्धता है।”
PM Modi Attended Christmas celebrations of CBCI: प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हर स्थिति में अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की परंपरा कायम रखी है। उन्होंने कहा, “चाहे किसी भी तरह की चुनौती हो, भारत अपने हर नागरिक को सुरक्षित घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी विदेश नीति राष्ट्रीय हित के साथ-साथ मानवीय पहलुओं को भी प्राथमिकता देती है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की संवेदनशीलता और प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक संकट के दौरान, दुनिया ने भारत की मानवीय नीति को महसूस किया और सराहा।
PM Modi Attended Christmas celebrations of CBCI: प्रधानमंत्री ने प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा, “प्रभु यीशु का संदेश प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। यह जरूरी है कि हम इन भावनाओं को और मजबूत करें। हालांकि, जब कोई हिंसा फैलाने या समाज को बाधित करने की कोशिश करता है, तो मुझे अत्यंत दुख होता है। हाल ही में जर्मनी के क्रिसमस बाजार की घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया। हमें ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होना होगा।”
उन्होंने बाइबल का उल्लेख करते हुए कहा, “बाइबल कहती है – एक-दूसरे का बोझ उठाओ। हमारे संस्थान और संगठन इसी भावना के साथ काम करते हैं। ईसा मसीह ने करुणा और निस्वार्थ सेवा का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी प्रासंगिक है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमने अपने कार्यों में संवेदनशीलता को एक प्रमुख मापदंड बनाया है। हमारा देश ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ के आदर्श को अपनाकर आगे बढ़ रहा है।”
PM Modi Attended Christmas celebrations of CBCI: प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीसीआई जल्द ही अपनी 80वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। उन्होंने संगठन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा आपसे स्नेह मिला है। पोप फ्रांसिस से भी मुझे वही स्नेह मिला। इटली में जी7 सम्मेलन के दौरान मेरी उनसे दूसरी मुलाकात हुई। मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है।”
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और देश को एकजुट होकर शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
Interacted with Archbishops, Bishops and CBCI members. Also wished His Eminence, Oswald Cardinal Gracias for his 80th birthday. pic.twitter.com/8aoJndwLOt
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2024
Srijana Vs Nikita : खत्म हुई प्यार की 2 कहानी!…
50 mins ago