PM Modi arrived in Russia to attend the 16th BRICS summit

PM Modi Russia Visit: 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत

PM Modi Russia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे हैं।

Edited By :   Modified Date:  October 22, 2024 / 03:29 PM IST, Published Date : October 22, 2024/3:29 pm IST

नई दिल्ली : PM Modi Russia Visit: पीएम नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे हैं। पीएम मोदी के कजान पहुँचने पर होटल कोर्स्टन में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कज़ान के होटल कॉर्स्टन पहुंचने पर रूसी समुदाय के कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति से उनका स्वागत किया गया।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के हेरिटेज शहर कज़ान पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर ट्वीट कर बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के हेरिटेज शहर कज़ान पहुंचे है। उनके आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : Suhagrat ka Video: सुहागरात का वीडियो बनाने दूल्हा-दुल्हन की सेज तक कैमरा लेकर पहुंचा शख्स, देखते ही दुल्हन संभालने लगी पल्लू, सामने आया वीडियो

एक साल में दूसरी बार रूस यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी

PM Modi Russia Visit:  पीएम मोदी का यह साल 2024 में रूस में दूसरी यात्रा होगी। उन्होंने जुलाई में 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भी मास्को की यात्रा की थी। रूस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय बैठक की थी. उन्हें मास्को के क्रेमलिन में रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से भी सम्मानित किया गया था।

बता दें कजान में 22 से 24 अक्टूबर तक 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अन्य ब्रिक्स देशों के नेताओं और आमंत्रित मेहमानों से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp