नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड के अनाज मंडी इलाके के एक बेकरी में भीषण आग लग गई। भीषण आगजनी में 43 लोगों की मौत हो गई ओर 50 से अधिक लोग झुलस गए। इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान किया है।
पीएमओ की ओर से अधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा गया है कि पीएम मोदी ने दिल्ली में दुखद आग के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएम ने आग में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भी 50,000 रुपये की मंजूरी दी है।
PM @narendramodi announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the tragic fire in Delhi.
PM has also approved Rs. 50,000 each for those seriously injured in the fire.
— PMO India (@PMOIndia) December 8, 2019
Read More: नाबालिग से ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों ने किया गैंगरेप, फिर जिंदा जलाया
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा और घायलों को 1-1 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
Read More: निर्भया गैंगरेप के एक दोषी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दया याचिका वापस मांगी
बता दें ये बेकरी सदर बाजार इलाके में स्थित है। 50 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। 52 घायलों को लोक मान्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा बेकरी में रात को काम खत्म होने के बाद लोग सो रहे थे। शार्ट सर्किट की वजह से ये आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की माने तो कुछ और लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
Mine Blast at LOC: LOC के पास हुआ माइन ब्लास्ट,…
24 mins ago