Unnao Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की... | Unnao Road Accident

Unnao Road Accident: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की…

Unnao Road Accident: पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

Edited By :   Modified Date:  July 10, 2024 / 10:34 AM IST, Published Date : July 10, 2024/10:34 am IST

Unnao Road Accident: उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दूध के टैंकर और डबल डेकर बस में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस कई पलटी खाती हुई दो हिस्सों में फट गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Read more: Tomato Price Hike: टमाटर के दाम में लगी ‘आग’, एक किलो की कीमत पहुंची 80 के पार, जानें वजह… 

पीएम मोदी ने अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

वहीं प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

 

जानकारी के मुताबिक हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के समीप हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस ने दूध से भरे टैंकर टक्कर मार दी। इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही बांगरमऊ के इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है।

Read more: Puri Rath Yatra: पुरी के रथ यात्रा में बड़ा हादसा, भगवान बलभद्र की मूर्ति फिसलने से 9 लोग घायल, CM मोहन चरण माझी ने जताया दुख

CM ने राहत कार्य तेजी से करने के दिए निर्देश

Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि CM योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp