PM Modi addressing the Indian community at Arena Stadium

’28 साल इंतजार नहीं करना पड़ा, 2014 का वादा आज निभा दिया’… सिडनी में भारतीयों से बोले PM मोदी

'28 साल इंतजार नहीं करना पड़ा, 2014 का वादा आज निभा दिया'... PM Modi addressing the Indian community at Arena Stadium

Edited By :   Modified Date:  May 23, 2023 / 02:46 PM IST, Published Date : May 23, 2023/2:46 pm IST

नई दिल्लीः PM Modi addressing the Indian community  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के जमकर नारे लगे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत नमस्ते ऑस्ट्रेलिया से की। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम और मेरे प्रिय मित्र एंथनी अल्बनीस, पूर्व पीएम स्कॉट मॉरिसन, विदेश मंत्री, संचार मंत्री, ऊर्जा मंत्री, विपक्ष के नेता, सभी सदस्यों और ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों को इतनी विशाल संख्या में आप लोग पहुंचे हैं, सबको मेरा नमस्कार।

Read More : सिडनी में नमो-नमो, एरिना स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, देखें लाइव 

PM Modi addressing the Indian community  पीएम मोदी ने कहा, मैं जब 2014 में आया था। तो आपसे वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर भारत के प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज मैं आपके सामने फिर हाजिर हूं। मैं अकेला नहीं आया हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के पीएम को लेकर साथ आया हूं। वे अपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम में से आपने समय निकाला, ये हम भारतीयों के प्रति आपके स्नेह को दर्शाता है। जो आपने अभी कहा, वो दिखाता है, ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है। मुझे इसी साल ऑस्ट्रेलिया के पीएम का अहमदाबाद में स्वागत करने का मौका मिला था। आज उन्होंने लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन को अनविल करने का मौका दिया है। मैं उनका आभार व्यक्ति करता हूं।

Read More : India Live News 23 May 2023: सिडनी में ‘नमो-नमो’, दिखी मिनी इंडिया की झलक, देखिए ऑस्ट्रेलिया से PM मोदी का लाइव कार्यक्रम

पीएम मोदी ने कहा, कल ही भारतीय मूल के समीर पांडे सिडनी में सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल के मेयर चुने गए हैं। मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। एक समय था, जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को 3C डिफाइन करता था। कभी दोनों देशों के बीच संबंध को 3D तो कभी 3E से डिफाइन किया गया। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों का आधार इन सबसे बड़ा है।

Read More : इस दिन लॉन्च होगी मारुती की शानदार Electric SUV, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स 

पीएम ने कहा कि ‘इसी वर्ष मुझे आपके पीएम का अहमदाबाद में स्वागत करने का मौका मिला था। आज उन्होंने यहा लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन के लोकार्पण में मेरा साथ दिया है। थैंक्यू माई फ्रेंड एंथनी। ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान का भी एक योगदान रहा है। मुझे खुशी है कि भारतीय हां अफनी पहचान बना रहे हैं वर्तमान न्यू साउथ वेल्स की सरकार में डिप्टी प्रीमियर, ट्रेजरर के तौर पर भारतीय बेहतरीन काम कर रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। साथियों आज जब पैरामाता में यह सब हो रहा है तभी यह खबर आई है कि प्थ शहर में भारतीय सैनिक मरियन सी सैलानी के नाम पर सैलानी एवेन्यू बनाया गया है। उन्होने ऑस्ट्रेलिया के फोर्ट के लिए लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की थी। मैं इसके लिए पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रशासन का अभिनंदन करता हूं।’