बंगाल में गरजे पीएम मोदी, कहा- हां मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं, तो ममता बनर्जी बोलीं- खेला होबे! मैं वन-ऑन-वन के लिए तैयार

बंगाल में गरजे पीएम मोदी, कहा- हां मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं, तो ममता बनर्जी बोलीं- खेला होबे! मैं वन-ऑन-वन के लिए तैयार

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

कोलकाता: विधानसभा चुनाव का आगज होने के बाद पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। जहां एक ओर टीएमसी सत्ता में वापसी के लिए पूरजोर ताकत झोंक रही है तो वहीं भाजपा सत्ता पाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने रविवार को कोलकाता में चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी ने भी एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘खेला होबे’ हम खेलने के लिए तैयार हैं। मैं वन-ऑन-वन ​​खेलने के लिए तैयार हूं।

Read More: चलती ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवरात जब्त

ममता बनर्जी ने सभा को संबोधिक करते हुए कहा कि खेला होबे! हम खेलने के लिए तैयार हैं। मैं आमना-सामना करने के लिए तैयार हूं। अगर वे (भाजपा) वोट खरीदना चाहते हैं तो पैसे ले लों और वोट टीएमसी के लिए करो। परिवर्तन दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) ने कहा है कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन यूपी, बिहार और अन्य राज्यों का हाल देखें। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में ‘असल परिवर्तन’ का नारा दिया है।

Read More: अवैध कॉलोनियों पर सख्ती, 106 कॉलोनाइजर्स के खिलाफ FIR, 593 अवैध कॉलोनी किए गए चिन्हित

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनके विरोधी कहते हैं कि वे दोस्तों के लिए काम करते हैं। हां, मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं और वे दोस्त गरीब, मजदूर, शोषित लोग हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सिर्फ घोषणाओ पर नहीं, घोषणाओं को तेजी से अमल करने पर विश्वास करती है। जो कहा, हम उसको समयसीमा के भीतर करने की कोशिश करते हैं।

Read More: इस देश ने जारी किया 10 लाख का नोट, जानिए क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला?

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि मेरे विरोधी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हमें कहा जाता है, मोदी अपने दोस्तों के लिए काम करता है। हम सब जानते हैं कि बचपन में हम जिनके बीच में पढ़े-खेले होते हैं, वे हमारे पक्के दोस्त होते हैं जीवनभर के। मैं भी गरीबी में पढ़ा-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, मैं इसे अनुभव कर पाता है। मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और दोस्तों के लिए ही काम करूंगा।

Read More: ग्वालियर-पुणे फ्लाइट 29 मार्च से होगी शुरू, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान सेवा के लिए लिखा था पत्र