PM Modi accepted President Muizzu's invitation to visit Maldives

PM Modi Accepts Muizzu’s Invite: पीएम मोदी ने स्वीकारा राष्ट्रपति मुइज्जु के मालदीव दौरे का निमंत्रण, कही ये बात

PM Modi Accepts Muizzu’s Invite: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जु के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति मुइज्जु इस समय भारत दौरे पर

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 07:35 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 7:35 pm IST

नई दिल्ली: PM Modi Accepts Muizzu’s Invite: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु से मुलकात की। इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जु के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति मुइज्जु इस समय भारत दौरे पर हैं और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान दोनों देशों ने आर्थिक विकास और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु ने प्रधानमंत्री मोदी को आधिकारिक रूप से मालदीव आने का न्योता दिया, जिसे पीएम मोदी ने खुशी से स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जु का भारत में स्वागत करके बेहद खुश हूं। हमारी बातचीत में हमने आर्थिक संबंध, कनेक्टिविटी, सांस्कृतिक सहयोग और जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कृषि और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।”

यह भी पढ़ें : Bilaspur Lady Live Suicide: फेसबुक लाइव पोस्ट कर फांसी लगाने वाली महिला को मिलेगा इंसाफ?.. पप्पू यादव समेत समेत 10 के खिलाफ FIR.. CSP करेंगे मामले की जाँच

राष्ट्रपति मुइज्जु और पीएम मोदी के बीच हुई वार्ता

PM Modi Accepts Muizzu’s Invite: मालदीव के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच हुई वार्ता के दौरान, “भारत-मालदीव: एक व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए दृष्टि” नामक योजना को अपनाया गया। इस साझेदारी का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास और समुद्री सुरक्षा में सहयोग को और अधिक मजबूत करना है। भारत ने मालदीव कोस्ट गार्ड के जहाज ‘हुरावी’ को मुफ्त में मरम्मत करने की भी सहमति दी, जो दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ बनाएगा।

RuPay कार्ड किया लॉन्च

मालदीव में RuPay कार्ड की शुरुआत को औपचारिक रूप दिया गया, जिससे दोनों देशों के बीच वित्तीय कनेक्टिविटी में सुधार होने की संभावना है। इसके साथ ही, हनीमादू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए रनवे का उद्घाटन भी किया गया। इसके अलावा, भारत ने मालदीव को 700 सामाजिक आवास इकाइयां भी सौंपी, जो भारतीय एक्सिम बैंक की बायर्स क्रेडिट योजना के तहत बनाई गई थीं।

यह भी पढ़ें : Rani Durgavati 500th Birth Anniversary: जनजातियों के गौरवशाली अतीत पर रविशंकर विश्वविद्यालय में हुई कार्यशाला, मनाई गई वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती 

राष्ट्रपति मुइज्जु का भारत में हुआ जोरदार स्वागत

PM Modi Accepts Muizzu’s Invite: राष्ट्रपति मुइज्जु का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां उन्हें तीनों सेवाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति मुइज्जु ने महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

यह मुइज्जु का भारत का पहला आधिकारिक राज्य दौरा है। इससे पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु के पदभार ग्रहण करने के बाद से भारत और मालदीव के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं, खासकर उनके चीन के साथ घनिष्ठ संबंधों के कारण। लेकिन इस दौरे के माध्यम से भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp