प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत की; 3,800 करोड़ रु की परियोजनाओं का अनावरण |

प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत की; 3,800 करोड़ रु की परियोजनाओं का अनावरण

प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार की ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत की; 3,800 करोड़ रु की परियोजनाओं का अनावरण

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 01:27 PM IST, Published Date : September 17, 2024/1:27 pm IST

भुवनेश्वर, 17 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा सरकार की महिला केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ की शुरुआत की और राज्य में 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का अनावरण किया।

प्रधानमंत्री ने राज्य में 2,871 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने यहां जनता मैदान में एक कार्यक्रम में 1,000 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी अनावरण किया।

सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 साल आयुवर्ग की सभी पात्र लाभार्थियों को 2024-25 से 2028-29 के बीच पांच साल की अवधि में 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

इसके तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये की राशि दो समान किश्तों में भेजी जाएगी।

योजना में अभी तक 76 लाख महिलाओं ने पंजीकरण कराया है।

कार्यक्रम में सुभद्रा योजना के तहत 25 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 करोड़ रुपये से अधिक राशि हस्तांतरित की गई।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)