PM Kisan Samman Nidi Yojana
नई दिल्ली। किसान सम्मान निधि की 10 वीं किस्त 15 दिसंबर तक आने की पूरी संभावना है। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार का फैसला इस योजना की रकम दोगुनी करने यानी कि दो हजार की जगह चार हजार रुपये करने पर अभी तक नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि मोदी सरकार यह रकम जल्द दोगुनी कर सकती है।
यानी कि अब सालाना 6,000 रुपये की जगह 12,000 रुपये किसानों को मिलेंगे। वहीं उन किसानों के खातें में 4000 रुपये अभी भी आ सकते हैं, जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
इन किसानों को इसका लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद इनके खाते में लगातार दो किस्त आएगी। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपके खाते में नवंबर माह में दो हजार रुपये व फिर दिसंबर माह में 10वीं किस्त दो हजार रुपये आएगी। अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो ऐसे आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें- जुकाम के संबंध में ये 6 मान्यताएं हैं प्रचलित, विशेषज्ञों ने बताई सच्चाई
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
पीएम किसान के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए। साथ ही आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, जो बैंक खाते से लिंक हो। बैंक खाते के साथ आईएफएससी कोड की भी आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा खेत के डिटेल वाला कागजात खसरा या जोतबही देना होता है। आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।
आवेदन का यह है पूरी प्रकिया
सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। यहां ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ विकल्प वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद खुले हुए नए पेज पर अपना आधार नंबर एंटर करें ओर आगे बढ़ें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाने के बाद आप राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी भरें।
अनशन समाप्त करवाना है तो अकाल तख्त के बजाय मोदी…
31 mins ago