PM Kisan, farmers will get monthly pension of 3000 rupees with 2000 installment.

PM Kisan, किसानों को 2000 किस्त के साथ मिलेगी 3000 रुपए की मासिक पेंशन.. देखिए पूरी प्रक्रिया

PM Kisan, farmers will get monthly pension of 3000 rupees with 2000 installment.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: November 13, 2021 12:53 pm IST

नई दिल्ली। PM Kisan scheme नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये की 3 किस्त यानी सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है।

पढ़ें- रात 12 बजे दोस्त को वीडियो कॉल कर महिला सब इंजीनियर ने लगा ली फांसी.. लाख समझाने के बाद नहीं मानी बात 

अब तक किसानों के खाते में इस योजना के तहत 9 किस्त यानी 18,000 रुपये आ चुके हैं। अब किसानों को अगली यानी 10वीं किस्त का इंतजार है। किसानों की आर्थिक मदद के लिए और बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने पेंशन की सुविधा ‘पीएम किसान मानधन योजना’ भी शुरू की है।

पढ़ें- केंद्र ने 19 राज्यों को 8,453.92 करोड़ का अनुदान किया जारी, छत्तीसगढ़ को मिले 338 करोड़, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत 

PM Kisan लाभार्थी को कैसे होगा फायदा
पीएम किसान स्‍कीम के तहत सरकार पात्र किसानों को हर साल 2000 रुपये की 3 किस्त यानी 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये रकम किसान के खाते में सीधा जारी की जाती है। इसके खाताधारक अगर पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन में भाग लेते हैं, तो उनका रजिस्‍ट्रेशन आसानी से हो जाएगा। साथ ही अगर किसान ये विकल्प चुनें तो पेंशन स्कीम में हर महीने कटने वाला कंट्रीब्‍यूशन भी इन्हीं 3 किस्त में मिलने वाली रकम से कट जाएगा। यानी, इसके लिए पीएम किसान खाताधारक को जेब से पैसे नहीं लगाने पड़ेंगे।

पढ़ें- देश में कोरोना के 11,850 नए केस, 555 की मौत.. एक्टिव मरीजों की संख्या 274 दिनों में सबसे कम

पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन दिया जएगा। खास बात यह है कि अगर आप पीएम किसान में अकाउंट होल्‍डर हैं, तो आपको किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी। आपका डायरेक्‍ट रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन स्‍कीम में भी हो जाएगा। इस स्कीम के कई बेहतरीन फीचर और बेनिफिट्स हैं।

पढ़ें- धनतेरस-दीपावली के मौके पर छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाईल सेक्टर में आया जबरदस्त उछाल ..607 ट्रेक्टरों और 11 हजार 313 दुपहिया वाहनों की बिक्री 

पीएम किसान मानधन योजना क्या है
पीएम किसान मानधन स्‍कीम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान है। यानी सरकार किसानों के बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए इसकी शुरुआत की है। इस स्‍कीम में 18 साल से 40 साल तक का कोई भी किसान निवेश कर सकता है। इसके तहत किसान को 3000 रुपये तक की मासिक पेंशन मिलती है।

पढ़ें- पंजाब विधानसभा चुनाव, आप ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

मानधन योजना के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
1. आधार कार्ड
2. पहचान पत्र
3. आयु प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. खेत की खसरा खतौनी
6. बैंक खाते की पासबुक
7. मोबाइल नंबर
8. पासपोर्ट साइज फोटो

पढ़ें- सुपरस्टार को बोतल में टॉयलेट करना है पसंद.. खुलासे के बाद शॉक्ड हैं फैंस

फैमिली पेंशन का भी प्रावधान
इस स्‍कीम में रजिस्‍टर्ड किसान को उम्र के हिसाब से मंथली निवेश करने पर 60 की उम्र के बाद मिनिमम 3000 रुपये मंथली या 36,000 रुपये सालाना गारंटीड पेंशन मिलेगी। इसके लिए किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक मंथली निवेश करना होगा। पीएम किसान मानधन में फैमिली पेंशन का भी प्रावधान है। खाताधारक की मौत हो जाने पर उसके जीवनसाथी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी. फैमिली पेंशन में सिर्फ पति/पत्‍नी ही शामिल हैं।

 

 

 
Flowers