नई दिल्लीः PM Awas Yojana Latest News देश की मोदी सरकार नागरिकों को सुविधाओं का लाभ देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना भी शामिल है। इसके जरिए शहरी और ग्रामीण इलाके के नागरिकों को मुफ्त में घर उपलब्ध कराया जाता है। शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किफायती आवास प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY) की शुरुआत की थी। इस योजना के जरिए अगले पांच वर्षों में एक करोड़ परिवारों को घर उपलब्ध कराया जाएगा। इस चरण में पात्र लाभार्थियों को चार कैटेगरी के तहत किफायती घर बनाने, खरीदने और किराए पर लेने में मदद मिलेगी।
1. लाभार्थी आधारित निर्माण (BLC): इसके तहत, अपनी जमीन पर 45 वर्ग मीटर तक घर बनाने के लिए सरकार 2।25 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देगी। व्यक्ति की वार्षिक आय तीन लाख रुपए तक होनी चाहिए। राज्य सरकार से अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा बाद में की जाएगी।
2. साझेदारी में किफायती आवास (AHP): निजी या सरकारी परियोजनाओं के तहत ईडब्ल्यूएस और एलआईजी (लॉवर इनकम ग्रुप) वर्ग के लिए मकान बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार 2.25 लाख रुपए और राज्य सरकार 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान करेगी।
3.किफायती किराये का आवास (ARH): घर बनाने या खरीदने में असमर्थ लोगों के लिए किराये के मकानों का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार प्रति यूनिट 3000 रुपए प्रति वर्ग मीटर और राज्य सरकार 2000 रुपए प्रति वर्ग मीटर की तकनीकी अनुदान (TIG) देगी।
4. ब्याज सब्सिडी योजना (ISS): 35 लाख रुपए तक के मकानों पर 25 लाख रुपए तक का होम लोन लेने वालों को 1.80 लाख रुपए तक की ब्याज सब्सिडी मिलेगी। इस योजना का लाभ ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी (मध्यम आय वर्ग) के लोगों को मिलेगा।
PM Awas Yojana Latest News योजना के तहत आवेदन करने के लिए www.pmay-urban.gov.in वेबसाइट पर जाएं। PMAY-U 2.0 पर क्लिक करें और अपनी आय, पता और अन्य दस्तावेज अपलोड करें। आधार नंबर का प्रमाणीकरण करने के बाद फॉर्म जमा करें। आवेदन की स्थिति को पोर्टल पर ट्रैक किया जा सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा चरण शहरी क्षेत्रों में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए किफायती घर का सपना साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल लोगों को घर मिलेंगे, बल्कि शहरी क्षेत्र में रहने की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।