MRI मशीन में पिस्टल चिपकी, MRI रूम से भागे मंत्री | Pistol sticking in MRI machine

MRI मशीन में पिस्टल चिपकी, MRI रूम से भागे मंत्री

MRI मशीन में पिस्टल चिपकी, MRI रूम से भागे मंत्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: June 3, 2017 12:49 pm IST

 

यूपी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में करीब पांच करोड़ रुपए की कीमत वाली MRI मशीन खराब हो गई। इसका कारण राज्य के ही मंत्री सत्यदेव पचौरी का गार्ड है। दरअसल मंत्री जी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो एमआरआई करने गए और उनके पीछे उनका सुरक्षा गार्ड भी घुस गया। MRI रूम मैग्नेटिक फील्ड के दायरे में आते ही मशीन ने गार्ड की कमर में लगी भरी हुई पिस्टल खींच ली। मंत्री ने जैसे ही ये नजारा देखा वो एमआरआई रूम से बाहर भाग आए। अब खराब हो गई इस एमआरआई मशीन को ठीक कराने में करीब 25 लाख रुपये लग सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कम से कम सात दिनों तक अब इसपर कोई जांच भी नहीं हो सकेगी। पांच करोड़ से भी अधिक लागत की एमआरआई मशीन 3 टेस्ला पावर की है, ये काफी शक्तिशाली चुंबकीय शक्ति वाली है।