दिल्ली के फतेहपुर बेरी में इमारत का स्तंभ गिरा; लोगों को बाहर निकाला गया |

दिल्ली के फतेहपुर बेरी में इमारत का स्तंभ गिरा; लोगों को बाहर निकाला गया

दिल्ली के फतेहपुर बेरी में इमारत का स्तंभ गिरा; लोगों को बाहर निकाला गया

:   Modified Date:  July 22, 2024 / 03:34 PM IST, Published Date : July 22, 2024/3:34 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में रविवार देर रात चार मंजिला इमारत का एक स्तंभ गिर जाने और दूसरे स्तंभ में दरारें आने के बाद करीब 10 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब एक बजे पीसीआर कॉल के जरिए घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि वहां जाकर पता चला कि रिहायशी इमारत का एक स्तंभ ढह गया है और दूसरे स्तंभ में दरारें आ गई हैं। यह इमारत 10-15 साल पुरानी है और इसके भूतल पर पार्किंग है।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने कहा कि ‍वे धमाके की आवाज़ सुनकर अपने घरों से बाहर आए और देखा कि इमारत का स्तंभ गिर गया है।

पुलिस ने बताया कि इमारत में रहने वाले लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर वहां से निकल जाने को कहा गया तथा इमारत को सहारा देने एवं इसे और गिरने से रोकने के लिए लिए लोहे के सरिये लगाए गए हैं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)