Road Accident News Today:, Image Source: IBC24
उत्तरकाशी: Road Accident News Today उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया।
Road Accident News Today मिली जानकारी के अनुसार, घटना उत्तरकाशी जिले के थाना पुरोला का है। बताया जा रहा है कि पिक-अप गाड़ी विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला- मोरी की तरफ जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनों व्यक्तियों के शवो को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद सभी शवों को पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।