6.5 करोड़ EPFO के खाताधारकों को सरकार जल्द देगी बड़ी सौगात, जानिए कब खाते में आएगा पैसा |pf latest news epfo will transfer 8.5 percent interest in pf account soon check here balance

6.5 करोड़ EPFO के खाताधारकों को सरकार जल्द देगी बड़ी सौगात, जानिए कब खाते में आएगा पैसा

6.5 करोड़ EPFO के खाताधारकों को सरकार जल्द देगी बड़ी सौगात! pf latest news epfo will transfer 8.5 percent interest in pf account soon check here balance

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 6, 2021/9:23 pm IST

नई दिल्ली: लंबे समय से पीएफ में जमा फंड के ब्याज का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को जल्द ही केंद्र सरकार बड़ी सौगात देने वाली है। सरकार की इस सौगात का फायदा EPFO के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। बता दें कि सरकार त्योहार से पहले ही पीएफ खाता धारकों के खाते में 8.5 परसेंट ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है। इस संबंध में EPFO ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

Read More: सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, कपिल देव को पीछे छोड़ हासिल किया किर्तिमान

ट्विटर पर यूजर्स के सवालों के जवाब देते हुए EPFO ने कहा कि इसकी प्रक्रिया जारी है और बहुत जल्द ये दिखने लगेगा। EPFO ने कहा कि अकाउंट में जब भी ब्याज के पैसे को क्रेडिट किया जाएगा, वह एक साथ ही जमा किया जाएगा। किसी के भी ब्याज का नुकसान नहीं होगा, इसलिए कृपया धैर्य बनाएं रखें। हालांकि EPFO ने अपने इस ट्वीट में ये नहीं बताया कि प्रॉविडेंट फंड के ब्याज का पैसा कब अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

Read More: रायपुर की कमान थामते ही SP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश

ऐसे चेक करें बैलेंस
1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें।
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

Read More: इंद्रदेव को प्रसन्न करने नाबालिग लड़कियों के कपड़े उतारकर पूरे गांव में घुमाया, महिलाएं कर रही थी गाना-बजाना

UMANG Aapp पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें।
3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Read More: शराब के नशे में धुत 2 युवकों ने खा लिया सांप, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, अब बिगड़ी तबीयत