Petrol will be cheaper by Rs 5 across the country

5 रुपए कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! जनता को फिर मिलेगी महंगाई से बड़ी राहत, जानिए कब और कैसे?

5 रुपए कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! जनता को फिर मिलेगी महंगाई से बड़ी राहतः Petrol will be cheaper by Rs 5 across the country

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: May 30, 2022 6:48 pm IST

नई दिल्लीः Petrol will be cheaper by Rs 5  मंहगाई की मार झेल रही देश की जनता को एक बार फिर बड़ी राहत मिल सकती है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। दरअसल, एसबीआई ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह बताया है कि जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे तब हर राज्य को वैट (VAT) के रूप में 49,229 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा राजस्व मिला था ऐसे में, राज्य सरकारें वैट में कटौती कर सकती है। ऐसे में एक बार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं।

Read more :  ‘आप गांधी-नेहरू परिवार के गुलाम हैं’ बाहरी नेताओं को राज्यसभा भेजे जाने पर ‘ट्विटर वॉर’, विपक्ष के नेताओं ने कही ये बात

Petrol will be cheaper by Rs 5  एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, वैट अभी भी दिए गए रेवेन्यू से 34,208 करोड़ रुपये ज्यादा है। यानी राज्य सरकारें चाहें तो तेल की कीमतों में कटौती कर सकती हैं। इससे आम जनता को कुछ हद तक राहत मिलेगी। एसबीआई के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष ने इस रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 के बाद राज्यों की वित्तीय स्थिति में बहुत हद तक सुधार हुआ है। राज्यों की कम उधारी से भी यह जाहिर होता है किउनके पास वैट में कटौती की गुंजाइश है। सौम्य कांति घोष ने कहा कि राज्य सरकारें तेल पर वैट में कमी किए बिना भी डीजल की कीमत 2 रुपये और पेट्रोल 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर सकते हैं।

Read more :  युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मरने से पहले वीडियो जारी कर पत्नी और उनके परिवार वालों पर लगाए गंभीर आरोप 

अब बात करते हैं कि कौन से राज्य इससे ज्यादा फायदे में हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना सबसे ज्यादा फायदे में हैं। घोष ने बताया कि महाराष्ट्र पर जीडीपी अनुपात की तुलना में कर्ज कम है वे पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 रुपये प्रति लीटर तक कटौती कर सकते हैं, जबकि हरियाणा, केरल, राजस्थान, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों का टैक्स-जीडीपी अनुपात 7 फीसदी से ज्यादा है। यानी ये राज्य चाहें तो आसानी से वैट में कटौती कर सकते हैं। इन राज्यों के पास ईंधन पर टैक्स को समायोजित करने की पर्याप्त वजह हैं।

Read more : ‘उपासना स्थल कानून के प्रावधानों के खिलाफ है, मामला सुनवाई योग्य ही नहीं’ ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की दलील

 
Flowers