नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बीते 24 घंटे के दौरान कोई उतार चढ़ाव नहीं देखने को मिला। सरकार ने लगभग 5 महीने पहले 22 मई को पेट्रोल की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी पब्लिक सेक्टर कंपनी रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों को रिवाइज करती है।
जिसके अनुसार आज यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 96.64 रुपये और डीजल 26 पैसे गिरकर 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि, गाजियाबाद में पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये और डीजल 32 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल के रेट 13 पैसे गिरकर 96.44 और डीजल के 12 पैसे गिरकर 89.64 रुपये लीटर हो गया है।
देखें इन शहरों के नए रेट
यह भी पढ़े : MPPSC प्री 2021 का रिजल्ट घोषित, 19 जून को हुई थी परीक्षा…
शहर पेट्रोल के दाम
लखनऊ 96.57 0.00
दिल्ली 96.72 0.00
पटना 107.59 0.05
जयपुर 108.56 -0.11
पुणे 105.92 -0.24
आगरा 96.77 0.38
मुंबई 106.31 0.00
अहमदाबाद 96.63 0.03
सालेम 104.00 0.64
नागपुर 106.23 0.19
नासिक 107.00 0.27
हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए एकजुट होकर लड़ना…
46 mins agoसंभल हिंसा मामले में सात और लोग गिरफ्तार
47 mins ago