Petrol-Diesel Latest Rate News, These things may get cheaper

अब महंगाई पर लगेगा लगाम! पेट्रोल-डीजल के बाद इन चीजों की घटेंगी कीमतें, जानें क्या हो सकता है सस्ता?

Petrol-Diesel Latest Rate News, These things may get cheaper : पेट्रोल-डीजल के बाद इन चीजों की घटेंगी कीमतें, जानें क्या हो सकता है सस्ता?...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 22, 2022/6:55 am IST

Petrol-Diesel Rate : नई दिल्ली। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर दी। पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः 8-6 रुपए प्रति लीटर कम किया गया है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए/लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपए/लीटर कम हो गई। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि ‘मैं सभी राज्य सरकारों, खासतौर पर उन राज्यों से जहां नवंबर 2021 के दौरान कटौती नहीं की गई, आज हुई कटौती को लागु करें और आम आदमी को राहत दें।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा ‘इसी प्रकार हम लौह और इस्पात के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर उनकी कीमतों को कम करने के लिए सीमा शुल्क को कम कर रहे हैं। स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा।कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।’

 

200 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी

Petrol-Diesel Rate : केंद्र के इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ लाभार्थियों को अब से 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाएगी। बता दें इससे एक साल में लगभग 6100 करोड़ रुपए राजस्व प्रभावित होगा।

केंद्र के इस फैसले के बाद अब अन्य कुछ चीजों की कीमतों में भी गिरावट आ सकती है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘बढ़ते कर्ज और उच्च मुद्रास्फीति के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं बीमार हैं। उच्च मुद्रास्फीति के कारण कमजोर विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को बचाने के लिए भारत सरकार ने पेट्रोल, डीजल, कोयला, लोहा, इस्पात और प्लास्टिक की उच्च कीमतों से राहत प्रदान करने के लिए ये उपाय किए हैं।’ इसके साथ ही सीमेंट की कीमतें भी कम हो सकती हैं।इतना ही नहीं केंद्र के इस फैसले से परिवहन लागत में कमी आ सकती है और फल, सब्जियों के दाम भी नीचे आ सकते हैं।