Petrol and diesel prices on 31 January: नई दिल्ली। देश में सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव को जारी करती हैं। यह भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं। आज कहीं भी सफर करने से पहले आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि आज पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम क्या है.., तो आइए जानते है आज का ताजा रेट। आपको बता दें कि आज भी भारत में इसके भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। यह अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं। देश के चारों महानगरों में भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
भारत में हर दिन सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव के मुताबिक तय करती हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आज की भाव की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में आज कुल 0.09 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 77.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो इसमें 2.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यह 84.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा में विधानसभा समितियों का गठन किया गया
2 hours ago