UP Petrol Diesel Price: लखनऊ। देश भर में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है। यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं।
मुजफ्फरनगर
पेट्रोल 96.63 रुपए
डीजल 89.83 रुपए
प्रयागराज
पेट्रोल 96.66 रुपये
डीजल 90.51 रुपये
कानपुर
पेट्रोल 96.48 रुपये
डीजल 89.45 रुपये
वाराणसी
पेट्रोल 96.89 रुपये
डीजल 90.25 रुपये
लखनऊ
पेट्रोल 96.57 रुपये
डीजल 89.76 रुपये
रायबरेली
पेट्रोल 96.69 रुपये
डीजल 89.88 रुपये
मथुरा
पेट्रोल 96.17 रुपये
डीजल 89.30 रुपये
रामपुर
पेट्रोल 96.77 रुपए
डीजल 90.18 रुपए
मेरठ
पेट्रोल 96.41 रुपये
डीजल 89.59 रुपये
गोरखपुर
पेट्रोल 96.81 रुपये
डीजल 96.81 रुपये
गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए
नोएडा
पेट्रोल 97.00 रुपए
डीजल 89.76 रुपए
अलीगढ़
पेट्रोल 96.63 रुपए
डीजल 90.06 रुपए
आगरा
पेट्रोल 96.36 रुपये
डीजल 89.80 रुपये
UP Petrol Diesel Price: हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है। वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं। वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं। शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है। बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं।
अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता का निधन
5 hours ago