Petrol diesel price: नई दिल्ली। तेल कपंनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। ग्लोबल लेवल में कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट जारी है। आज की तारीख 19 जून 2023 को डब्लूटीआई कच्चा तेल 0.86 फीसदी गिरकर 71.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.42 फीसदी गिरकर 75.93 डॉलर प्रति बैरल पर है। इस बीच, देश के तेल कंपनियों ने फ्यूल के नए रेट जारी किया है।
Read more: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, अस्पतालों में भरा लबालब पानी
हालांकि इंडियन मार्केट में तेल की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। कुछ ही जगहों पर मामूली फर्क देखने को मिल रहा है। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है। यहां एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है।
Petrol diesel price: मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए है।
Follow us on your favorite platform: