hacked in IRCTC online ticket bookings: नई दिल्ली। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने के लिए अक्सर IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं तो यह खबर पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे। एक हैकर ने IRCTC के 3 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारियां डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाल दी हैं। इस विवरण में नाम, ई-मेल, फोन नंबर, लिंग और अन्य व्यक्तिगत जानकारी शामिल है। इसमें कई सरकारी अधिकारियों और जाने-माने लोगों का डेटा भी शामिल है।
हालांकि इस पूरे मामले पर रेलवे मंत्रालय का दावा कि यह डाटा उसके सर्वर या सब्सिडियरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के सर्वर से नहीं है। दूसरी तरफ आईआरसीटीसी की तरफ से डाटा चोरी की किसी भी घटना से इंकार किया गया है। आईआरसीटीसी ने बताया कि डाटा ब्रीच को लेकर जानकारी मिली है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने IRCTC को रेलवे यात्रियों के डाटा उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए CRET-In को संभावित डाटा ब्रीच की चेतावनी दी थी।
hacked in IRCTC online ticket bookings: सैंपल डाटा की जांच में पाया गया कि डाटा का पैटर्न IRCTC API से नहीं मिल रहा है। IRCTC ने यह भी कहा कि जिस डाटा को हैक करने की बात की जा रही है, वह IRCTC के सर्वर से नहीं है। हालांकि इस पूरे मामले में आईआरसीटीसी की तरफ से जांच जारी है। IRCTC ने अपने सभी बिजनेस पार्टनर को यह जांच करने के लिए कहा है कि कही उनका कोई डाटा लीक तो नहीं हो रहा। पार्टनर्स से पैसेंजर्स के डाटा सिक्योरिटी को लेकर किए गए उपायों की भी जानकारी मांगी गई है।
Follow us on your favorite platform:
ईडी की कार्रवाई अमित शाह को बचाने से जुड़े मोदी…
6 hours ago