भूधंसाव ग्रस्त ज्योतिर्मठ में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत की अनुमति |

भूधंसाव ग्रस्त ज्योतिर्मठ में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत की अनुमति

भूधंसाव ग्रस्त ज्योतिर्मठ में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत की अनुमति

:   Modified Date:  November 22, 2024 / 01:06 AM IST, Published Date : November 22, 2024/1:06 am IST

गोपेश्वर, 21 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में भूधंसाव ग्रस्त ज्योतिर्मठ (पुराना नाम जोशीमठ) में क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को अस्थायी तौर पर अपने भवनों की मरम्मत की अनुमति दी जाएगी। पिछले दो साल से भवनों की मरम्मत पर रोक लगी हुई थी ।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए जिसके अनुसार अब यहां ‘येलो और ग्रीन केटेगरी’ के तहत आने वाले भवनों की मरम्मत की सशर्त अनुमति मिल सकेगी।

आदेश में ज्योर्तिमठ में अस्थाई मरम्मत की अनुमति कुछ शर्त और प्रतिबंधों के साथ दी गई है जिसमें आवासीय भवन में केवल मरम्मत का कार्य किया जाएगा तथा उसमें नए निर्माण कार्यों की अनुमति नही होगी।

इस साल सितंबर में भू-धंसाव प्रभावितों ने यह मांग प्रशासन के समक्ष रखी थी।

वर्ष 2023 में हुए भू-धंसाव से आवासीय भवनों पर भारी या आंशिक दरार आने के कारण भवनों को तकनीकी टीम द्वारा ‘रेड केटेगरी’ में कुल 482 भवन,‘ ब्लैक केटेगरी’ में कुल 34 भवन, ‘येलो केटेगरी’ में कुल 442 तथा ‘ग्रीन केटेगरी’ में 280 भवन रखे गए हैं ।

भाषा सं दीप्ति

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)