जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हराने के लिए जनता, सुरक्षा बल और पुलिस एकजुट: पुलिस महानिदेशक |

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हराने के लिए जनता, सुरक्षा बल और पुलिस एकजुट: पुलिस महानिदेशक

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को हराने के लिए जनता, सुरक्षा बल और पुलिस एकजुट: पुलिस महानिदेशक

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 12:16 AM IST, Published Date : June 28, 2024/12:16 am IST

रामबन/जम्मू, 27 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर.आर. स्वैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को हराने के लिए जनता, सुरक्षा बल और पुलिस एकजुट हैं।

सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए रामबन जिले के अपने दौरे के दौरान स्वैन ने डोडा जिले में हाल ही में हुई मुठभेड़ को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमने कल ही कहा था कि हम यह लड़ाई जीतेंगे। आतंकवाद को हराने के लिए जनता, सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस तैयार हैं। हम मिलकर उनके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।’’

अमरनाथ यात्रा को लेकर स्वैन ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक उपाय किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अमरनाथ यात्रा के लिए व्यापक व्यवस्था की है। सुचारू और सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी यात्रा स्थलों पर प्रवेश नियंत्रण और त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए हैं।’’

स्वैन ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को सुनियोजित बताते हुए कहा कि ‘‘शिविर सुरक्षा, मार्ग सुरक्षा और काफिले की सुरक्षा सभी व्यवस्थाएं हैं।’’

उन्होंने कहा कि इन उपायों को लागू करके हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रा सुरक्षित हो।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)