People of India are regretting buying Dawood Ibrahim's property

Dawood Ibrahim Property: दाऊद इब्राहिम की संपत्ति खरीद कर पछता रहे हैं ये लोग, 25 साल से काट रहे कोर्ट के चक्कर

दाऊद इब्राहिम की संपत्ति खरीद कर पछता रहे हैं ये लोग, People of India are regretting buying Dawood Ibrahim's property

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 03:07 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 3:04 pm IST

नई दिल्लीः Dawood Ibrahim Property 1993-मुंबई बम धमाकों का मास्‍टरमाइंड और 26/11 आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाला डॉन दाऊद इब्राहिम तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वेश्यावृत्ति, जुआ और ड्रग्स के धंधे का काला कारोबार वह अरबों रुपयों कमा लिया। 2015 में फोर्ब्स ने दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति 6.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 55 हजार करोड़ रुपये) होने का अनुमान लगाया था। भले ही वह पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन सरकार ने उसके गैरकानूनी कामों पर शिकंजा कसा। उसको आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश जारी रही। सरकार ने साल 2000 से इनकम टैक्स क़ानून और सफेमा के तहत उसकी जायदादों की नीलामी शुरू की। दाउद की कई संपत्तियों की नीलामी हो चुकी है। चलिए जानते हैं उसके सपत्तियों के खरीदार अभी किस हालत में है।

Rad More : No Helmet No Petrol: ऐसे वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, महाकुंभ के बीच उत्तर प्रदेश में बड़ा फैसला, परिवहन आयुक्त ने पंप संचालकों को लिखा पत्र

Dawood Ibrahim Property दिल्ली के शिवसैनिक और वकील अजय श्रीवास्तव ने बोली लगाई और नागपाड़ा इलाके में दाऊद की दो दुकानें खरीद लीं। हालांकि, नीलामी जीतने के बाद भी 25 साल गुजरने के बावजूद वो इन दुकानों पर कब्जा हासिल नहीं कर सके। ये दुकानें दाऊद की बहन हसीना पारकर के कब्जे में थीं, जिन्होंने दुकानें खाली करने से सीधा इनकार कर दिया। वहीं साल 2001 में, पीयूष जैन और हेमंत जैन ने ताड़देव इलाके में दाऊद की उमेरा इंजीनियरिंग वर्क्स नाम की 144 वर्गफुट की दुकान नीलामी में खरीदी, लेकिन जब वह इसका पंजीकरण कराने पहुंचे तो उन्हें मना कर दिया गया। यह कहकर कि यह जायदाद केंद्र सरकार के तहत आती है और केंद्र सरकार के अधीन रही संपत्ति का किसी निजी व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है। 23 साल की देरी के बाद, जब रजिस्ट्रेशन का रास्ता साफ हुआ, तो रजिस्ट्रार ने उनसे बढ़े हुए स्टांप ड्यूटी, रजिस्ट्रेशन फीस और जुर्माने के तौर पर 1 लाख 54 हजार रुपये की मांग की, जबकि संपत्ति की कीमत सिर्फ 2 लाख रुपये थी। हालांकि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।

Rad More : Misbehavior with Abhishek Sharma : टीम इंडिया के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, फ्लाइट भी हुई मिस, जानें क्या हुआ ऐसा 

कई शहरों में दाऊद की करोड़ों की संपत्ति

माना जाता है कि देश के कई शहरों में दाऊद की करोड़ों की संपत्ति है। दाऊद के नाम एक होटल जायका भी है, जिसे अब सीज कर दिया गया है। दाऊद के कई संपत्ति को सीज किया जा चुका है, जिसमें मुंबई और अन्‍य शहरों में प्रॉपर्टी शामिल हैं। दुबई में भी दाऊद के कई प्रॉपर्टी हैं। मुंबई में दाऊद के पास हुंडई एक्सेंट सेडान कार भी थी, जिसे सरकार ने सीज कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को सरकार ने क्यों जब्त किया?

सरकार ने दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों को उसकी अवैध गतिविधियों, जैसे वेश्यावृत्ति, ड्रग्स और जुआ के कारोबार को रोकने के लिए जब्त किया। इन संपत्तियों पर जब्त कार्रवाई के माध्यम से सरकार उसकी वित्तीय स्थिति को कमजोर करना चाहती है।

दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों में कहां-कहां निवेश किए गए थे?

दाऊद इब्राहिम की संपत्तियां भारत के विभिन्न शहरों में हैं, खासकर मुंबई में, जहां उसने होटल और कई अन्य संपत्तियां खरीदी थीं। इसके अलावा, दाऊद के नाम पर दुबई में भी कई संपत्तियां हैं। मुंबई में उसकी हुंडई एक्सेंट सेडान कार भी सरकार ने सीज कर दी थी।

दाऊद की संपत्तियों पर कोर्ट में मामले क्यों चल रहे हैं?

दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों पर अभी भी कई कानूनी मामले चल रहे हैं क्योंकि खरीदारों को इन संपत्तियों पर कब्जा और रजिस्ट्रेशन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, सरकार ने कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है, जिससे खरीदारों को कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
 
Flowers