pension to ministers private employee

‘मंत्रियों के निजी कर्मियों को पेंशन देना कानून का मजाक’ राज्यपाल ने पेंशन पर जताई आपत्ति

pension to ministers private employee : 'मंत्रियों के निजी कर्मियों को पेंशन देना कानून का मजाक' राज्यपाल ने पेंशन पर जताई आपत्ति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: November 19, 2022 7:15 am IST

तिरुवनंतपुरम: Pension Rule : केरल के मंत्रियों के निजी कर्मियों के लिए पेंशन मंजूर करने के राज्य सरकार के कदम को ‘नृशंस’ करार देते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को कहा कि वह इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने का प्रयास करेंगे क्योंकि यह ‘कानून का मजाक उड़ाया जाना’ है। खान ने नयी दिल्ली में मीडिया से कहा कि जो लोग महज दो साल के लिए मंत्रियों के निजी कर्मी रहे, उन्हें पेंशन देना कानून का पूरी तरह मजाक उड़ाया जाना है।

Read More : 19 साल की मॉडल के साथ कार में बलात्कार, पार्टी में आमंत्रित किया फिर शराब के नशे में….

खान ने कहा कि यह कुछ नहीं बल्कि केरल के लोगों के साथ धोखाधड़ी है। सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के साथ टकराव के बीच केरल के राज्यपाल ने कहा कि इस मुद्दे का समाधान करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है क्योंकि यह ‘बिल्कुल नृशंस’ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers