Pension scheme for senior citizens online apply and registration : नई दिल्ली: प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को बुजुर्गों को एक सौगात दी है। दिल्ली सरकार ने सीनियर सिटीजन के लिए नागरिक पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर के सभी दिल्लीवासियों को पेंशन मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत 60 से 69 साल के वरिष्ठ नागरिकों को 2,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे, जबकि 69 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को 2,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, एससी/एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। पहले ही दिन इस योजना के लिए 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। सरकार ने इस योजना के तहत कुल 80,000 नए पंजीकरण के लिए स्लॉट खोले हैं।
Read More News: Delhi Air Pollution: देश की राजधानी में लागू रहेगा ग्रैप 4, बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला
Pension scheme for senior citizens online apply and registration: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राज्य में दोबारा वृद्धा पेंशन योजना शुरू की जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। सरकार 80,000 नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। दोबारा शुरू की गई वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी।
60-69 year old : Rs 2,000
70+ years old : Rs. 2,500This is the highest Pension by any state in India.#kejriwalaayepensionaayi pic.twitter.com/QZVqO6t8wF
— Aam Aadmi Party Puducherry (@AAPPondy) November 25, 2024
CNG Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और…
3 hours ago