जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि आने वाले समय में पेंशन भवन, सेवा के केन्द्र होंगे।
उन्होंने कहा कि पेंशन भवन गरीब और वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के केन्द्र बन जाएंगे।
जयपुर में ‘राजस्थान पेंशनभोगी समाज’ के अधिवेशन को संबोधित करते हुए बिरला ने पेंशनभोगियों को राज्य के हर जिले में पेंशन भवन के लिये जमीन आवंटन और भवन निर्माण में सहायता करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा ‘‘आने वाले समय में पेंशन भवन सेवा के केंद्र होंगे…। ये भवन गरीब और वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के केन्द्र बन जाएंगे।’’
बिरला ने कहा, ‘‘मैं लोकसभा के सभी सांसदों से भी कहूंगा कि जहां जहां भी पेंशन भवन बनेगा, वहां आपको (सांसदों) को दस लाख रुपये, बीस लाख रुपये सांसद कोष से देंगे। पेंशन भवन बनने के लिये धन की कमी नहीं आयेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं, कठिनाइयों और चुनौतियों के समाधान की जिम्मेदारी हमारी है और इस राजस्थान को आगे बढाने की जिम्मेदारी आपकी (पेंशनभोगियों) की है ताकि हम सब मिलकर इस राजस्थान को देश का सबसे अग्रणी राज्य बना सकें।’’
भाषा कुंज नरेश शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)