पीडीपी के मोहम्मद फैयाज ने कुपवाड़ा में अजेय बढ़त हासिल की |

पीडीपी के मोहम्मद फैयाज ने कुपवाड़ा में अजेय बढ़त हासिल की

पीडीपी के मोहम्मद फैयाज ने कुपवाड़ा में अजेय बढ़त हासिल की

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 01:31 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 1:31 pm IST

श्रीनगर, आठ अक्टूबर (भाषा) पूर्व राज्यसभा सदस्य और कुपवाड़ा विधानसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) उम्मीदवार मोहम्मद फैयाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी पर अजेय बढ़त बना ली है।

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन फैयाज से 19,000 से अधिक मतों से पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहे।

वानी को 17,513 वोट मिले हैं।

लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद के करीबी पीरजादा फिरदौस अहमद को नौ दौर की मतगणना के बाद केवल 4,499 वोट मिले हैं, जबकि फैयाज को 26,941 वोट मिले हैं।

मतगणना का केवल एक दौर और बाकी है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)