खुले बोरवेल और कुओं के बारे में भ्रामक जानकारी देने के आरोप में पटवारी निलंबित |

खुले बोरवेल और कुओं के बारे में भ्रामक जानकारी देने के आरोप में पटवारी निलंबित

खुले बोरवेल और कुओं के बारे में भ्रामक जानकारी देने के आरोप में पटवारी निलंबित

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 07:34 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 7:34 pm IST

जयपुर, चार जनवरी (भाषा) राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में शुक्रवार को कुएं में गिरने से हुई दस वर्षीय एक बच्चे की मौत की घटना के बाद स्थानीय पटवारी को खुले बोरवेल तथा कुएं के बारे में भ्रामक जानकारी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जयपुर जिला प्रशासन ने पिछले माह जन सुरक्षा के मद्देनजर जिले में खुले बोरवेल और कुओं को ढकने के लिए विशेष अभियान चलाया था जिसके तहत अब तक 2,300 से अधिक बोरवेल और कुएं ढके जा चुके हैं।

जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में शुक्रवार को अनुज नाम के बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। सांगानेर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) ने जब खुले बोरवेल और कुओं को लेकर पटवारी द्वारा दी गई स्थिति रिपोर्ट की जांच की तो पाया कि जिस कुएं में बच्चा गिरा था, उसका उल्लेख उस रिपोर्ट में नहीं था।

उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में जयपुर जिलाधिकारी डॉ. जितेंद्र सोनी को रिपोर्ट भेजी जिसके बाद जयपुर जिलाधिकारी ने पटवारी शोभा मीणा को निलंबित कर दिया।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अगर कुएं को ढक दिया गया होता तो यह जानलेवा हादसा नहीं होता।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार तक जिले में 2,300 से अधिक खुले बोरवेल और कुएं ढके जा चुके हैं और अन्यों को ढकने का काम जारी है।

पटवारी, उपखंड अधिकारी को स्थिति (स्टेटस) रिपोर्ट भेजते हैं, जिसे जिलाधिकारी को भेजा जाता है।

हाल ही में दौसा और कोटपुली में खुले बोरवेल में गिरने से पांच वर्षीय और तीन वर्षीय बच्चे की मौत की घटनाओं के बाद जयपुर के जिलाधिकारी डॉ. जितेन्द्र सोनी ने विशेष अभियान शुरू किया था।

भाषा कुंज खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers