भुवनेश्वर, 26 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को करगिल विजय दिवस के मौके पर देश के लिए जान न्योछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।
पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘ हमारे महान राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए करगिल युद्ध में अनुकरणीय वीरता के साथ लड़ने वाले वीरों को श्रद्धांजलि। इस करगिल विजय दिवस पर, शहीदों को उनके सर्वोच्च बलिदान और मातृभूमि के लिए उनके अद्वितीय प्रेम के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करें। ’’
गौरतलब है कि 1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने करगिल की पहाड़ियों पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था। इसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया था।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)