पटना: Patna District Administration Strict On Corona कोरोना का Omicron Variant दुनिया के कई देशों में जमकर तबाही मचा रहा है। भारत में भी वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। देशभर में अब तक इस वेरियंट के 40 से अधिक मरीज मिल चुके हैं।हालात को देखते हुए राज्यों की सरकारों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना के जिला कलेक्टर ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।
Read More: Amazon Prime मेंबरशिप के सभी प्लान्स महंगे.. आज से 500 रुपए देना होगा ज्यादा
Patna District Administration Strict On Corona डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उनपर पचास रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा सभी सिटी बसों में कोई भी खड़ा होकर सफर नहीं करेगा। यात्री खड़े पाये गये तो बस चालक पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर बस दोबारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकड़ी गई तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
कोविड कंट्रोल रूम निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कार्यरत हो चुका है। इसकी दूरभाष संख्या 0612- 2219080/ 2249964 है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोविड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती कर कंट्रोल रूम को कार्यरत बनाया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है।