First Death from Monkeypox : Patient returned from UAE dies

UAE से लौटे मरीज की मौत, मिले मंकीपॉक्स के लक्षण, सरकार ने दिए जांच के आदेश

UAE से लौटे मरीज की मौत, मिले मंकीपॉक्स के लक्षण, सरकार ने दिए जांच के आदेश Patient returned from UAE dies, symptoms of monkeypox found

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: August 1, 2022 6:45 am IST

केरल| First Death from Monkeypox : केरल के त्रिशूर में मंकीपॉक्स से एक शख्स की मौत हो गई। मरने वाला युवक किसी दूसरे देश से आया था और मेडिकल चेकअप के दौरान वो मंकीपॉक्स पॉजीटिव पाया गया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा,’भारत में मंकीपॉक्स से होने वाली ये पहली मौत है और अफ्रीका के बाहर ये चौथी मौत होगी।’

Read more: 1 अगस्त 2022 का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे 

बता दें कि त्रिशूर के पुन्नियूर के रहने वाला 22 वर्षीय युवक की संयुक्त अरब अमीरात से लौटने के कुछ दिनों बाद एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद, स्वास्थ्य विभाग ने उसके सैंपल अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की केरल इकाई को भेजे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उसके नमूनों की रिपोर्ट अब तक आई नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीज युवा था और उसे कोई और बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य दिक्कत नहीं थी, लिहाज़ स्वास्थ्य विभाग उसकी मौत के कारणों का पता लगा रहा है।

Read more: IBC24 mahakhabr: आज इन खबरों पर रहेगी नजर, स्मृति मंधाना की तूफानी अर्धशतक…, मानसून सत्र में महंगाई पर गरमाएगी सदन, Updates News के लिए बने रहिए हमारे साथ 

First Death from Monkeypox : मंत्री ने यह भी कहा कि अन्य देशों से बीमारी के विशेष प्रकार के बारे में कोई अध्ययन उपलब्ध नहीं है जहां इस बीमारी का पता चला है और इसलिए केरल इस पर अध्ययन कर रहा है। 22 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार सुबह त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर मंकीपॉक्स के कारण मौत हो गई थी।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 
Flowers