नई दिल्ली: Patanjali Products Ban बाबा राम देव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर राम देव बाबा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। राम देव बाबा की पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर अब कोर्ट ने बैन लगा दिया है।
Patanjali Products Ban दिव्य फार्मेसी के जिन प्रोडक्ट्स पर बैन लगा है उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।
उत्तराखंड ड्रग्स कंट्रोलर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है। पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को झटका देते हुए सरकार ने 14 प्रोडक्ट्स का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर भ्रामक विज्ञापन मामले में सस्पेंड किया गया है।
Follow us on your favorite platform: