Patanjali Misleading Add Case

Patanjali Latest News: बड़ा हुआ पतंजलि के ‘माफीनामे’ का साइज.. सुको के फटकार के बाद अब फिर मांगी माफ़ी

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2024 / 10:44 AM IST
,
Published Date: April 24, 2024 10:44 am IST

Patanjali Misleading Add Case: नई दिल्ली: योग गुरु रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण ने बुधवार को पतंजलि के औषधीय उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों के लिए कई समाचार पत्रों में एक ताजा माफीनामा प्रकाशित किया। इस बार, माफ़ी का आकार बड़ा था क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे पहले “प्रमुखता से” प्रदर्शित नहीं करने के लिए दोनों को फटकार लगाई थी।

Rohini Acharya Latest News: ‘उनके बच्चे हैं या नहीं या सब कुछ पड़ोसियों के ही हैं’.. BJP नेता को ये क्या बोल गई रोहिणी आचार्य?..

माफीनामा कितना बड़ा था?

मंगलवार को भ्रामक विज्ञापन मामले से संबंधित अवमानना ​​कार्यवाही की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या पतंजलि द्वारा अखबारों में दी गई माफी का आकार उसके उत्पादों के पूरे पेज के विज्ञापनों के समान था। इसमें आगे कहा गया, “हम अपने विज्ञापनों को प्रकाशित करने में हुई गलती के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं और यह हमारी पूरी प्रतिबद्धता है कि ऐसी त्रुटियां दोबारा नहीं दोहराई जाएंगी।”

रामदेव और बालकृष्ण ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ को बताया था कि उन्होंने भ्रामक विज्ञापनों को लेकर अखबारों में बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगी है और वे अपना दुख व्यक्त करते हुए और भी विज्ञापन जारी करने को तैयार हैं।

Lok Sabha Election 2024 2nd Phase: राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद के लिए आज से थम जायेगा चुनाव प्रचार का दौर, 26 को मतदान

67 अखबारों में छपा विज्ञापन

Patanjali Misleading Add Case: रामदेव और बालकृष्ण ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ को बताया था कि उन्होंने भ्रामक विज्ञापनों को लेकर 67 अखबारों में बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगी है और वे अपना दुख व्यक्त करते हुए अतिरिक्त विज्ञापन जारी करने को तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि विज्ञापन की कीमत 10 लाख रुपये है।

पीठ ने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले एक हफ्ते बाद माफी क्यों दाखिल की गई, इसके साथ ही जस्टिस कोहली ने कहा कि “क्या माफ़ी का आकार आपके विज्ञापनों के समान है?”

patanjali products,
patanjali products list,
patanjali store near me,
patanjali – wikipedia,
पतंजलि आयुर्वेद,
patanjali haridwar,
patanjali medicine,
patanjali official website,

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers