Publish Date - November 25, 2024 / 07:57 PM IST,
Updated On - November 25, 2024 / 07:58 PM IST
नई दिल्ली। Train Cancelled Latest News : यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो यात्रा करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, रेल यात्रियों की सुविधा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह से विकास और सुधार कार्य कर रहा है। लेकिन इन विकास और सुधार कार्यों की वजह से कई ट्रेनों पर बुरा असर भी पड़ रहा है। रेलवे को इन कामों की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है। इसी सिलसिले में रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को 1 दिसंबर तक कैंसिल करने का ऐलान किया है। रेलवे ने कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।
गाड़ी संख्या- 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 11265, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 11266, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 18248, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 12535, लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 28 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 12536, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 29 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 22867, दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 22868, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 18203, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 18204, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
बता दें कि भारतीय रेल अपने सभी यात्रियों को मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की सूचना भेजता है। हालांकि, यात्रियों को घर से निकलने से पहले रेल मदद की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर अपनी ट्रेन का करेंट स्टेटस जान लेना चाहिए। इसके अलावा, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर जाकर भी अपने ट्रेन का करेंट स्टेटस जान सकते हैं।