How to travel on trains without reservation
हाजीपुरः रेेलवे ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चल रहे 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में जनरल डिब्बे में रिजर्वेशन कराने के झंझट को खत्म कर दिया है। अब इन गाड़ियों से जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं कराना होगा। रेलवे इस रूट में कुछ डिब्बों को 26 अक्टूबर से अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।
read more : अतिथि शिक्षकों ने फिर खोला मोर्चा, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
How to travel on trains without reservation : रेलवे ने कहा कि 26 अक्टूबर 2021 से गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल में आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच – डी-15, डी-16 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के हो जाएंगे। इसके अलावा गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल : वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 05 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच – डी-03, डी-04 एवं डी-05 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल : वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच – डी-07, डी-08 एवं डी-09 अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
read more : कोरोना के AY.4 वेरिएंट को लेकर आया अपडेट, जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा?
इसी तरह से गाड़ी संख्या 03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल: वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच – डी-15, डी-16 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल के कुल कोचों में से 04 कोच – डी-16, डी-17, डी-18 एवं डी-19 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल: 04 कोच – डी-19, डी-20, डी-21 एवं डी-22 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल के कुल कोचों में से 03 कोच – डी-11, डी-12 एवं डी-13 अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
गाड़ी संख्या 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन – धनबाद स्पेशल : के 04 कोच – डी-13, डी-14, डी-15 एवं डी-16 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । गाड़ी संख्या 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल के 03 कोच – डी-04, डी-05 एवं डी-06 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल : वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 है । इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच – डी-02, डी-03 एवं डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे । गाड़ी संख्या 03349/03350 पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल : के 03 कोच – डी-02, डी-03 एवं डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल : के 03 कोच – डी-07, डी-08 एवं डी-09 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 03331/03332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल में से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच – डी-04, डी-05 एवं डी-06 अनारक्षित श्रेणी के होंगे।
Follow us on your favorite platform: