Partition Horror Memorial Day : आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने अमानवीय पीड़ा और दर्द से गुजरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, “हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और बहुत पीड़ित हुए। यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो मानवीय लचीलेपन की शक्ति को दर्शाता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से बनाया और अपार सफलता प्राप्त की। आज, हम अपने देश में एकता और भाईचारे के बंधनों की हमेशा रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं,” साथ ही कहा कि, ये उन लोगों के साहस को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने विभाजन का दंश झेला और फिर से अपने जीवन की शुरुआत की।’
बता दें कि, ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन ने 14 अगस्त, 1947 में आज ही के दिन भारत का बंटवारा किया, जिसके बाद पाकिस्तान के तौर पर एक नए देश का जन्म हुआ। इस दिन को पाकिस्तान अपने स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाता है। इस दिन काफी लोगों को असहनीय पीड़ा हुई थी। बड़े पैमाने पर हुए बंटवारे के कारण काफी दंगे भी हुए थे। इन्हीं दंगों में लाखों लोगों को एक बार फिर से नए शहर नई जगह पर स्थापित होना पड़ा था। इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई थी।
Partition Horror Memorial Day : वहीं साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन पर जान गंवाने वाले लोगों को याद करने के लिए हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था। पीएम ने ऐलान करते हुए कहा था किं हर साल 14 अगस्त को उन तमाम लोगों के संघर्ष और उनके बलिदान को याद करते हुए इस दिवस को मनाया जाएगा, उन्होंने कहा था किं बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। तब से लेकर आज तक 14 अगस्त का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर उन लोगों का स्मरण किया जो देश के विभाजन के दौरान प्रभावित हुए थे.
➡️पीएम मोदी ने कहा कि ये उन लोगों के साहस को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने विभाजन का दंश झेला और फिर से अपने जीवन की शुरुआत की.… pic.twitter.com/38IDhQDBO6
— IBC24 News (@IBC24News) August 14, 2024