Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, परीक्षा में भी आएंगे काम, जानें 10 बड़ी बातें | Pariksha Pe Charcha 2024 |

Pariksha Pe Charcha 2024: PM मोदी ने छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, परीक्षा में भी आएंगे काम, जानें 10 बड़ी बातें

Pariksha Pe Charcha 2024: ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के आईटीओ स्थित भारत मंडपम में किया जा रहा है।

Edited By :   Modified Date:  January 29, 2024 / 01:55 PM IST, Published Date : January 29, 2024/1:54 pm IST

Pariksha Pe Charcha 2024: नई दिल्ली। आज 29 जनवरी 2024 को ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के आईटीओ स्थित भारत मंडपम में किया जा रहा है। बता दें कि यह परीक्षा पे चर्चा का सातंवा संस्करण है। इस बार पीएम मोदी का कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ में शामिल होने के लिए 2.26 करोड़ छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करते हैं और परीक्षा से दौरान तनाव मुक्त रहने और तैयारी के टिप्स देते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी पैरेंट्स को भी बच्चों का ध्यान किस तरह से देना है और कैसे सपोर्ट करना है, वो भी बताते हैं।

Read more: Gwalior News: “न हम पीड़ित पक्ष, न आरोपी पक्ष” फिर भी खुले आसमान के नीचे रहने को क्यों मजबूर किसान, जानें क्या है पूरा मामला 

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस कार्यक्रम में कहा कि किसी भी शिक्षक के मन में जब ये विचार आता है कि मैं छात्र के इस तनाव को कैसे दूर करूं?… अगर शिक्षक और छात्र का नाता परीक्षा के कालखंड का है तो सबसे पहले वो नाता सही करना चाहिए। छात्र के साथ आपका नाता पहले दिन से परीक्षा आने तक निरंतर बढ़ते रहना चाहिए तो शायद परीक्षा के दिनों में तनाव की नौबत ही नहीं आएगी। आज मोबाइल का जमाना है… क्या कभी किसी छात्र ने आपको फोन किया है?… जिस दिन आप पाठ्यक्रम से आगे निकलकर उससे नाता जोड़ोगे तो वो अपनी छोटी-मोटी समस्याओं में भी आपसे अपनी मन की बात करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपमें से बहुत सारे छात्र मोबाइल फोन का उपयोग करते होंगे। कुछ लोग होंगे जिन्हें घंटों तक मोबाइल फोन की आदत हो गई होगी… मोबाइल जैसी चीज जिसे रोजमर्रा देखते हैं उसे भी चार्ज करना पड़ता है। अगर मोबाइल को करना पड़ता है तो इस शरीर को करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए?”

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप स्वयं उलझन में हैं। हकीकत ये है कि आपको खुद पर भरोसा नहीं है। आपका अपने सोचने के समन्वय में दुविधा है इसलिए आप 50 लोगों को पूछते रहते हैं… जो सलाह आपको सबसे सरल लगती है उसी से आप समन्वय बैठा लेते हैं… सबसे बुरी जो स्थिति है वो कन्फ्यूजन है… निर्णय करने से पहले हमें सारी चीजों को जितने तराजू पर तोल सकते हैं, तोलना चाहिए।”

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…ये शिक्षक और माता-पिता के लिए सोचने का विषय है कि ऐसा क्या कारण है कि हम पारिवारिक जीवन में भी विश्वास की कमी का अनुभव कर रहे हैं… ये विश्वास की कमी अचानक नहीं होता है। एक लंबे कालखंड से गुजरकर निकलती है। इसलिए हर माता-पिता, हर शिक्षक और हर छात्र को बहुत बारीकि से अपने आचरण का विश्लेषण करना चाहिए… क्या आप जो कहते है उसका सच में पालन करते हैं?…”

Read more: Matru Vandana Yojana: ‘मातृ वंदन योजना’ रजिस्ट्रेशन करते ही खाते में आएगा 1000 रुपए, सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, जानिए पूरी डिटेल

Pariksha Pe Charcha 2024: आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स और टीचर के 10 टिप्स दिए हैं।

  • बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच खेलना भी जरूरी है साथ ही पर्याप्त नींद जरूर लें। स्वस्थ रहने के लिए ये बहुत ही जरूरी है।
  • मोबाइल पर रील न देखें। इसमें समय बर्बाद होता है। परीक्षा के समय देर रात तक पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। इससे तनाव बढ़ता है।
  • परीक्षा के समय खानपान पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए। आहार संतुलन लेना चाहिए और रोजाना योग करना चाहिए। इससे तनाव नहीं होता है।
  • परीक्षा के समय सबसे पहले पेपर को पूरा ध्यान से पढ़ें और किस प्रश्न में कितना समय लगेगा। उसकी के अनुसार प्रश्नों को हल करें।
  • एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स रोजाना लिखने के प्रैक्टिस करें। इससे परीक्षा में निर्धारित समय पर सभी प्रश्नों से आसानी से हल कर सकेंगे।
  • पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत में कहा कि कभी करियर को दूसरे की सलाह से नहीं चुनना चाहिए। खुद पर भरोसा रखना चाहिए।
  • परीक्षा में किसे पेपर पहले मिला या किसे बाद में इन फिजूल की बातों में समय न बर्बाद करें। अपने पेपर को पढ़े और उसे हल करना शुरू करें।
  • पीएम ने कहा कि शिक्षक जब दोस्त बनकर छात्रों के साथ रहेंगे, तो स्टूडेंट्स उनसे सभी चीजे साझा करेंगे और टीचर उनकी मदद कर पाएंगे।
  • परीक्षा में किसी और से नहीं खुद से कंपटीशन करना चाहिए। आपने आप से कंपटीशन करना है कि परीक्षा में अच्छे नंबर लाने हैं।
  • अभिभावकों को सलाह देते हुए पीएम ने कहा कि बच्चों पर कभी दवाब मत डाले। उन्हें अपनी तरह से परीक्षा देने दें।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे