Pankaja Munde Statement: बीजेपी नेत्री को बर्दाश्त नहीं हो रही हार!, बोलीं - ‘अगर मैं लोकसभा चुनाव जीत जाती तो मुझे हीरो माना जाता, लेकिन..’ |Pankaja Munde Statement

Pankaja Munde Statement: बीजेपी नेत्री को बर्दाश्त नहीं हो रही हार!, बोलीं – ‘अगर मैं लोकसभा चुनाव जीत जाती तो मुझे हीरो माना जाता, लेकिन..’

Pankaja Munde Statement: बीजेपी नेत्री को बर्दाश्त नहीं हो रही हार!, बोलीं - ‘अगर मैं लोकसभा चुनाव जीत जाती तो मुझे हीरो माना जाता, लेकिन..’

Edited By :   Modified Date:  June 18, 2024 / 09:20 PM IST, Published Date : June 18, 2024/9:20 pm IST

Pankaja Munde Statement: छत्रपति संभाजीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि अगर वह हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव जीत जाती तो उन्हें ‘हीरो’ माना जाता, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आता।

Read More: Home Secretary Committed Suicide: पत्नी की मौत का सदमा नहीं झेल पाए ये आईपीएस अधिकारी, अस्पताल में ही उठा लिया ये खौफनाक कदम 

महाराष्ट्र के लातूर जिले में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उनके समर्थक उनके अनिश्चित भविष्य को लेकर चिंतित हैं। मुंडे, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीड सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के बजरंग सोनवणे से 6,553 मतों के मामूली अंतर से हार गईं। भाजपा नेता ने कहा, ‘मुझे 6.7 लाख वोट मिले। अगर मैं जीत जाती तो मुझे हीरो माना जाता, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आता।’

Read More: Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना, 30 जून तक करना होगा ये काम, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन 

मुंडे ने कहा कि 2019 का चुनाव हारने के बाद उन्हें पांच साल के वनवास का सामना करना पड़ा और हालिया हार के बाद उनके समर्थक उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने लिए चुनाव नहीं लड़ा। जब तक पार्टी ने मेरी उम्मीदवारी घोषित नहीं की मुझे नहीं पता था कि मैं चुनाव लड़ूंगी।’ मुंडे ने कहा कि वह आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के बाद अपनी अगली रणनीति बनाएंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp