Pandit Pradeep Mishra ke karyakram

चुनावी साल में छा गए हैं पं. प्रदीप मिश्रा, छग समेत देश के 6 राज्यों में होने जा रही है भव्य कथाएं, देखें पूरी सूची

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2023 / 12:23 PM IST
,
Published Date: March 17, 2023 12:23 pm IST

Pandit Pradeep Mishra ke karyakram: 2023 चुनावी साल हैं। इस साल छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे हिंदी पट्टी वाले राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। देश के ह्रदय राज्य समझे जाने वाले इन राज्यों में फ़िलहाल भाजपा और कांग्रेस दोनों का ही कब्जा हैं। ऐसे में दोनों ही बड़े दल जिन राज्यों में सत्ता में नहीं वहा चुनाव जीतने एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने और रिझाने हर हथकंडे अपना रही हैं। ऐसे में भीड़ जुटाने और उन्हें अपनी और करने के लिए फिलहाल जो तरीके अपनाये जा रहे है वह हैं धार्मिक अनुष्ठान और बड़े आयोजन। फिलहाल नेताओं ने लोगों की भीड़ जुटाने का जिम्मा सीहोर वाले मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कंधो पर डाल दी हैं।

‘600 बंद कर दिया अब मेरा इरादा हैं की सारे मदरसों को बंद कर दूँ, हमें स्कूल और कॉलेज की जरूरत’

Pandit Pradeep Mishra ke karyakram: बता दें कि अप्रैल महीने से लेकर दिसंबर महीने तक पंडित प्रदीप मिश्रा की 22 कथाएं होनी है, जिनमें सबसे अधिक कथाएं चुनावी राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने जा रही है। विठ्ठलेश्वर सेवा समिति सीहोर के अनुसार पंडित मिश्रा की कथा मध्य प्रदेश में पांच, जबकि छत्तीसगढ़ में भी पांच कथाएं होनी है और राजस्थान में तीन कथाओं का आयोजन होना है। इसके अलावा महाराष्ट्र में दो कथाएं, बिहार में 02, उत्तर प्रदेश में 03 और एक कथा नेपाल में होगी।

CG Budget session 2023 : सदन में अंग्रेजी में सवाल, विस अध्यक्ष ने टोका, कहा ‘ऐसी भाषा का इस्तेमाल करें कि सभी को समझ आए’

देखें भागवत-कथाओ का पूरा शेड्यूल

04 से 10 अप्रैल 2023 उज्जैन
14 से 20 अप्रैल 2023 देवालपुर
25 अप्रैल से 01 मई भिलाई छत्तीसगढ़
05 से 11 मई अकोला महाराष्ट्र
17 से 23 मई नेपाल
01 जून से 7 जून जबलपुर मध्य प्रदेश
19 से 25 जून खगरिया बिहार
02 व 03 जुलाई गुरुपूर्णिमा महोत्सव, सीहोर
05 से 11 जुलाई अजमेर राजस्थान
12 से 18 जुलाई अलवर राजस्थान
22 से 28 जुलाई मैनपुरी
01 अगस्त से 7 अगस्त तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़
18 से 24 अगस्त सुवासरा मध्य प्रदेश
28 अगस्त से 01 सितंबर बालोद छत्तीसगढ़
08 से 14 सितंबर राजनांदगांव छत्तीसगढ़
24 से 30 सितंबर श्रीमद भागवत कथा, सीहोर मध्य प्रदेश
07 से 13 अक्टुबर कोडिया छत्तीसगढ़
15 से 21 अक्टुबर नवरात्रि कथा
26 अक्टुबर से 01 नवंबर खंडवा मध्य प्रदेश
22 से 28 नवंबर इलाहाबाद
05 से 11 दिसंबर बड़े जटाधारी महादेव मंदिर जलगांव
25 से 31 दिसंबर बरेली उत्तर प्रदेश

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers