कर्नाटक में पंचमसाली समुदाय का आंदोलन तेज हुआ |

कर्नाटक में पंचमसाली समुदाय का आंदोलन तेज हुआ

कर्नाटक में पंचमसाली समुदाय का आंदोलन तेज हुआ

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 03:20 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 3:20 pm IST

(तस्वीरों सहित)

बेलगावी (कर्नाटक), 12 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) की 2ए श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर पंचमसाली लिंगायत समुदाय का विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को तेज हो गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी आंदोलन को समर्थन दे दिया है।

कुडलसंगम पंचमसाली मठ के स्वामी बसव जयमृत्युंजय के नेतृत्व में पंचमसाली लिंगायत समुदाय को 2ए श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है, जिससे उन्हें सरकारी नौकरियों और शिक्षा संस्थानों में प्रवेश पर 15 प्रतिशत आरक्षण मिल सके। वर्तमान में समुदाय 3बी श्रेणी में है और उसे पांच प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है।

पुलिस ने मंगलवार को आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया जिसकी भाजपा सहित विभिन्न वर्गों ने आलोचना की।

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने बेलगावी में सुवर्ण विधान सुधा के पास बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा के सामने पुलिस की ज्यादती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी, भाजपा के प्रदेश प्रमुख बी. वाई. विजयेंद्र और कई विधायक एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) भी अशोक के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

इस अवसर पर अशोक ने कहा कि जब पंचमसाली लिंगायतों ने 2ए श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग की तो सरकार ने लाठीचार्ज कर जवाब दिया।

पंचमसाली मठ के स्वामी ने पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर बेलगावी के हीरेबागेवाड़ी में टोल प्लाजा के पास प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री को ‘लिंगायत विरोधी’ बताते हुए नारेबाजी की।

सड़क जाम होने के कारण तीन एंबुलेंस समेत कई वाहन जाम में फंस गए। पुलिस द्वारा स्वामी से अनुरोध करने के बाद जाम दूर हुआ।

हुबली में प्रेसिडेंट होटल सर्किल पर आंदोलनकारियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर श्रृंखला बनाई और सड़क को अवरुद्ध करने के लिए टायरों में आग लगा दी। इस बीच कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers