Pan Masala-Tobacco Not Be Sold: अब एक साथ नहीं बेच पाएंगे पान मसाला और तंबाकू, बदले गए नियम, खाद्य सुरक्षा विभाग दिए निर्देश |

Pan Masala-Tobacco Not Be Sold: अब एक साथ नहीं बेच पाएंगे पान मसाला और तंबाकू, बदले गए नियम, खाद्य सुरक्षा विभाग दिए निर्देश

Pan Masala-Tobacco Not Be Sold: अब एक साथ नहीं बेच पाएंगे पान मसाला और तंबाकू, बदले गए नियम, खाद्य सुरक्षा विभाग दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2024 / 11:44 AM IST
,
Published Date: May 31, 2024 10:31 am IST

 उत्तर प्रदेश। Pan Masala-Tobacco Not Be Sold: उत्तर प्रदेश में पान मसाला-तंबाकू विक्रेता अब या तो पान मसाला ही बेच सकेंगे या फिर तंबाकू। एक जून से यह आदेश प्रभावी हो जाएगा। जिले के दुकानदारों में इसे लेकर खलबली मची है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग ने सख्त आदेश जारी किया है कि तंबाकू की बिक्री कोई भी बिना लाइसेंस के नहीं कर सकेगा। पान मसाला और तंबाकू की एक ही दुकान से बिक्री पर रोक लगा दी गई है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने एक अधिसूचना जारी करके 1 जून से इस पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई करने को कहा गया है।

Read More: PM Modi Maditaion Live: ध्यान लगाते PM मोदी का Video आया सामने.. भगवा धारण कर बैठे है स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे, आप भी देखें..

बता कि, साल 2006 के खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के पालन में वर्ष 2011 में बनाए गए नियमों के तहत राज्य में तंबाकू युक्त पान मसाले के निर्माण, पैकिंग, भंडारण, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन इसका पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा था। वहीं इस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके पूर्ण पालन के निर्देश दिए थे।  1 जून से यह प्रतिबंध लागू होने के बाद दुकानदार पान मसाला और तंबाकू पाउच एक साथ नहीं बेच पाएंगे।

Read More: Indore News: जमानत पर छूटे बदमाश ने व्यापारी से की पैसो की मांग, TI से भी बदसलूकी कर कंधे पर लगे तीन स्टार नोचे, जानें मामला 

Pan Masala-Tobacco Not Be Sold:  खाद्य सुरक्षा और औषधी प्रशासन की टीमें छापेमारी करके कार्रवाई करेंगी। फिलहाल राज्य के सभी शहरों में लगभग हर गली-मोहल्ले और चौराहे पर पान मसाला और तंबाकू के पाउच बिक रहे हैं। इस प्रतिबंध से पान मसाला और तंबाकू के सेवन को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers