नई दिल्ली: धारा 370 हटाए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। जहां एक ओर दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पर भी दोनों देशों के लोगों के बीच जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर वाघा बॉर्डर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Read More: अब रेलवे स्टेशनों में नहीं नजर आएंगे डीजल इंजन, रेल मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
दरअसल वायरल वीडियो बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पाकिस्तानी रेंजर ने जोश दिखाने के चक्कर में अपनी ही फजीहत करवा बैठे। वीडियो में साफ देखो जा सकता है कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानी रेंजर परेड करते वक्त अपना संतुलन को देता है और गिरते-गिरते बचता है। पाकिस्तानी रेंजर के साथ उसका साथी उसे गिरने से बचाता है। बिगड़े संतुलन के चलते उसके सिर से पगड़ी गिरती है लेकिन पाकिस्तानी रेंजर लपकर पगड़ी पकड़ लेता है और पगड़ी को गिरने नहीं देता है।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>पाकिस्तान का हाल देखो वाघा बॉर्डर पर। <a href=”https://t.co/fjl5EZVdcQ”>pic.twitter.com/fjl5EZVdcQ</a></p>— Narendra Modi fan (@narendramodi177) <a href=”https://twitter.com/narendramodi177/status/1162583235970252800?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 17, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
हालांकि इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि इसे कब शूट किया गया है, लेकिन यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/a7H2tDSMa-E” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
4 hours ago