new parliament building india design

नए संसद भवन की ये अनोखी तस्वीर आई सामने, जानें क्यों खींच रही लोगों का ध्यान, BJP नेताओं से लेकर यूजर्स भी कर रहे ट्वीट…

Pakistani picture seen in India new Parliament building नए भारत के नए संसद भवन में एक नई और भव्य तस्वीर देखने को मिली है।

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2023 / 02:57 PM IST
,
Published Date: May 29, 2023 2:57 pm IST

 India new Parliament building: नई दिल्ली। नए भारत के नए संसद भवन में एक नई और भव्य तस्वीर देखने को मिली है। रविवार को पूरे विधि-विधान और हवन पूजन के बाद नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया। पूजा अर्चना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे और साथ में लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला भी रहे। विशेष मंत्रों का जाप हुआ, हवन और पूजन हुआ और फिर देश को आजाद भारत की पहली संसद मिली। नई संसद के उद्घाटन के बाद रविवार को ही पहली बार सदन के अंदर देश के जनप्रतिनिधियों और बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगा। इस दौरान सदन के अंदर का दृश्य देखते ही बन रहा था।

Read more: कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, किसानों को सब्सिडी पर मिलेंगे 4 हजार से अधिक नलकूप, ऐसे करें आवेदन… 

चर्चा का विषय बनी ये अनोखी तस्वीर

इस नई संसद को जिस खूबसूरती से बनाया गया है, वह वाकई अपने-आप में काबिले-तारीफ है। इसकी दिवारों पर कई मनमोहक आर्टवर्क, पेंटिंग्स और म्यूरल्स लगाए गए हैं। कुल मिलाकर कहें तो प्रचीन इतिहास को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। आज सुबह से ही उद्घाटन के नई संसद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन, इनमें से एक तस्वीर ऐसी है जो चर्चा का विषय बन गई है।

आपको बता दें कि तस्वीर में संसद भवन की एक दीवार पर अखंड भारत का नक्शा बनाया गया है। यह आजादी और विभाजन के पहले का नक्शा है। लोगों के बीच इस नक्शे को लेकर बातें शुरू हो गईं। कुछ ने तो इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिए अखंड भारत का कॉन्सेप्ट बता दिया। वहीं इस नक्शे की फोटो कई बीजेपी नेताओं ने भी शेयर की है।

इस तस्वीर में दिखी ‘अखंड भारत’ की तस्वीर

संसद भवन के अंदर की दीवारों पर भारत के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और अंबेडकर के साथ चाणक्य तक का चित्र है। इसके अलावा भी कई ऐसा आर्टवर्क है जो बरबस ही आपको इसे देखने के लिए मोहित करता है। इन सबके बीच भारत के अखंड भारत के नक्शे की तस्वीर पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इस नक्शे में प्राचीन समय के महत्वपूर्ण साम्राज्यों और शहरों को दिखाया गया है। नक्शे में वर्तमान पाकिस्तान में स्थित तक्षशिला तक को दिखाया गया है। नक्शे के पास में ही एक पत्थर है जिसमें पुराने शिलालेख से लिखा एक लेख है। वहीं बगल में, दूसरे पत्थर में प्राचीन काल की मूर्तियां भी बनाई हुई हैं।

Read more: बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, 34000 मिलेगी सैलरी, उम्मीदवार 7 जून तक करें आवेदन… 

बीजेपी नेताओं ने भी ट्वीट की ये अनोखी तस्वीर

 India new Parliament building: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि संकल्प स्पष्ट है- अखंड भारत। भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने नये संसद भवन के अंदर प्राचीन भारत, चाणक्य, सरदार वल्लभभाई पटेल और बी. आर. आंबेडकर और देश की सांस्कृतिक विविधता के भित्ति चित्रों सहित कलाकृतियों की तस्वीरें साझा कीं। भाजपा की कर्नाटक इकाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘यह हमारी गौरवपूर्ण महान सभ्यता की जीवंतता का प्रतीक है।’ मुंबई उत्तर-पूर्व से लोकसभा सदस्य मनोज कोटक ने ट्विटर पर कहा, ‘नई संसद में अखंड भारत। यह हमारे शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत का प्रतिनिधित्व करता है।’

 

लोगों ने भी की दिल खोलकर तारीफ

ट्विटर पर कई लोगों ने नये संसद भवन में ‘अखंड भारत’ के चित्रण का स्वागत किया और पूछा कि क्या यह विपक्ष के समारोह के बहिष्कार का कारण था। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत गडनायक ने कहा, ‘हमारा विचार प्राचीन युगों के दौरान भारतीय विचारों के प्रभाव को चित्रित करना था। यह उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में वर्तमान अफगानिस्तान से लेकर दक्षिण-पूर्वी एशिया तक फैला हुआ है।’

 

 

https://twitter.com/ModifiedAayush?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1662666618332385288%7Ctwgr%5Ee367b3c74471928b09adeb12ee213942a7d43d7f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fakhand-bharat-map-inside-new-parliament-building-attracting-people-bjp-leaders-also-tweet-about-this%2Farticleshow%2F100570732.cms

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक