नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) पद्म भूषण से सम्मानित किये गए वरिष्ठ फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे उन्हें ‘‘फिल्म उद्योग और राष्ट्र’’ की सेवा जारी रखने की प्रेरणा मिलती है।
समीक्षकों द्वारा सराही गई ‘मासूम’, ‘मिस्टर इंडिया और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों के निर्देशक कपूर, 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को घोषित 139 पद्म पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं।
सरकार द्वारा घोषित देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में सात पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री अलंकरण शामिल हैं। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कपूर ने कहा, ‘‘मैं अभिभूत हूं कि भारत सरकार ने मुझे पद्मभूषण के योग्य समझा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह पुरस्कार मुझे उस उद्योग की सेवा करने के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा, जिसका मैं हिस्सा हूं और उस खूबसूरत राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा जिसका मैं निवासी हूं। भारत के हमारे फिल्म दर्शकों को भी धन्यवाद, क्योंकि मैं इसलिए हूं क्योंकि आप हैं।’’
कपूर के अलावा दिवंगत गजल गायक पंकज उधास, तमिल अभिनेता अजित, तेलुगु अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, अभिनेता अनंत नाग और भरतनाट्यम नृत्यांगना-अभिनेत्री शोभना को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की विजेता शोभना ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया, ‘‘जहां स्वतंत्रता राज करती है और प्यार बसता है! सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। मैं वास्तव में आभारी हूं।’’
रंगमंच अभिनेता-निर्देशक बैरी जॉन को अरिजीत सिंह, वरिष्ठ अभिनेता अशोक सराफ, चार बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज और गायिका जसपिंदर नरूला के साथ पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।
बैरी जॉन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘मैं इसे उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं जिनके साथ मैंने काम किया है।’’
अभिनेता मनोज वाजपेयी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने जॉन और कपूर दोनों को बधाई दी।
वाजपेयी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे शिक्षक, मेरे अभिभावक बैरी जॉन का नाम पद्म श्री पुरस्कारों की सूची में शामिल होना मेरे लिए हाल के दिनों में सबसे अच्छी खबर है। साथ ही सिनेमा जगत में मेरे मार्गदर्शक शेखर कपूर का नाम पद्म भूषण सूची में शामिल होने से हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। आप दोनों को बधाई। दोनों ऐसे लोगों में से हैं जिनका भारतीय सिनेमा और भारतीय कला और रंगमंच के क्षेत्र में योगदान बहुत बड़ा है।’’
कन्नड़ अभिनेता अनंत नाग ने रविवार को कहा कि पद्म भूषण पुरस्कार के लिए वह कर्नाटक के लोगों के आभारी हैं।
उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘मैं इस पुरस्कार के लिए कर्नाटक और कन्नड़ लोगों का आभारी हूं।’’
उन्हें विशेष रूप से आर के नारायण की कहानियों पर आधारित प्रसिद्ध धारावाहिक ‘मालगुडी डेज़’ में ‘मिठाईवाला’ की भूमिका के लिए याद किया जाता है। अभिनेता ने हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और मराठी सिनेमा में अभिनय किया है।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)